Site icon NewSuperBharat

 उपायुक्त कार्यालय परिसर चंबा में मतदान वारे दिलवाई गई शपथ

चंबा / 4 मई / न्यू सुपर भारत ///

उपायुक्त कार्यालय परिसर चंबा में मताधिकार का प्रयोग करने वारे एक शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला प्रशासन चंबा के विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा कार्यालय परिसर में अन्य सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया। उपमंडलाधिकारी (ना) एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी चंबा अरुण शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परंपराओं व मर्यादाओं के अनुसार  बिना किसी भेदभाव के सभी निर्वाचनों में मतदान करने की शपथ दिलवाई।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह शपथ ग्रहण का आयोजन जिला चंबा में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 1 जून 2024 को होने वाले मतदान में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के शपथ कार्यक्रमों का आयोजन  जिला चंबा के अन्य विभागों के कार्यालयों के अलावा जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में भी किया गया है।

Exit mobile version