Site icon NewSuperBharat

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के धर्मशाला ब्लॉक के चुनाव धर्मशाला में सम्पन्न ।

मैक्लोडगंज/ विक्रम हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के धर्मशाला ब्लॉक के चुनाव गर्ल स्कूल धर्मशाला में सम्पन्न हुए। चुनावो में ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए विजय शमशेर भंडारी व गुरदर्शन ड़ड़वाल के विच में मुकाबला हुआ जिसमे विजय शमशेर भंडारी ने गुरदरशन डडवाल को 37 के मुकाबले 85 वोट के भारी अंतर से हराते हुए विजय प्राप्त की। जीत के बाद विजय भंडारी ने सभी अध्यापको का उन में पुनः विश्वास जताने व भारी मतों से जीताने के लिए धन्यवाद किया। महासचिव पद के लिए यशपाल जी को निर्विरोध चुना गया। कोषाध्यक्ष पड़ पर सुनील कुमार जी को चयनित किया गया। कार्यकारिणी के विस्तार के लिए अध्यक्ष को अधिकृत किया गया। ।

Exit mobile version