हिमाचल पूर्व सैनिक कल्याण समिति खेमकरण में शहीद अब्दुल हमीद श्रद्धांजलि समारोह में लेगी हिस्सा
पवन चंदेल घुमारवीं
पूर्व सैनिक कल्याण समिति के पदाधिकारीयो का एक शिष्टमंडल प्रदेश अध्यक्ष सूबेदार प्रकाश चंद की अध्यक्षता में 1965 भारत पाकिस्तान युद्ध के हीरो कंपनी क्वार्टर मास्टर शहीद अब्दुल हमीद परमवीर चक्र विजेता के खेमकरण क्षेत्र में स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी । उपरोक्त जानकारी देते हुए पूर्व सैनिक कल्याण समिति हिमाचल प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्शन हंसराज ने बताया कि हिमाचल प्रदेश से विशेष शिष्टमंडल 8 सितंबर को रवाना होगा जिसमें प्रदेश भर के करीब दो दर्जन सदस्य 9 सितंबर को पंजाब राज्य के खेमकरण स्थित असल उत्तर में शहीद अब्दुल हमीद के श्रद्धांजलि समारोह में हिस्सा लेगा ।
उपरोक्त आशय की विशेष बैठक घुमारवीं में संपन्न हुई । जिसमें कैप्टन संजय कुमार, कैप्टन धनीराम , कैप्टन बलबीर सिंह पटियाल , सूबेदार जगजीत सिंह , ,सूबेदार बलदेव शर्मा सहित विभिन्न पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया ।. फोटो –फोटो
इन सेट समिति प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश सूबेदार प्रकाश चंद।
हिमाचल पूर्व सैनिक कल्याण समिति खेमकरण में शहीद अब्दुल हमीद श्रद्धांजलि समारोह में लेगी हिस्सा
