कोर्ट कर्मचारी की हार्ट अटैक से हुई मौत ***सीने में दर्द होने पर स्वयं पहुँचा था अस्पताल

-
हमीरपुर / रजनीश शर्मा
हमीरपुर जिला न्यायालय में प्रोसेस सर्वर की पोस्ट पर तैनात रोशन लाल की हार्ट अटैक से मौत हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार 49 वर्षीय रोशन लाल हमीरपुर नगर के पास ही मटाहणी के साथ गाँव का निवासी था । वह हमीरपुर बस स्टैंड पर शाम को घर जाने के लिए बस का इंतज़ार कर रहा था । अचानक बस अड्डे पर ही उसके सीने में ज़ोर का दर्द उठा । बताया जा रहा है कि रोशन लाल स्वयं ही मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर पहुँच गया। इसी दौरान उसकी मौत हो गयी।
जैसे ही रोशन लाल के मौत की सूचना परिजनों को मिली वे हमीरपुर मेडिकल अस्पताल पहुँच गये। इसी दौरान जिला एवं सत्र न्यायालय में प्रथम श्रेणी अधीक्षक परमानंद शर्मा भी कोर्ट के अन्य कर्मचारियों सहित मौक़े पर पहुँच गये।
बताया जा रहा है कि रोशनलाल अपनी ड्यूटी के पूरी तरह से पाबंद थे । मिलनसार व्यवहार के कारण अपने सहकर्मियों के बीच रोशन लाल हमेशा याद किए जायेंगे।
रोशन लाल की मौत पर न्यायिक कर्मचारियों के संगठन ( JEWA) के प्रदेश महासचिव परमानंद शर्मा तथा हमीरपुर जिला के अध्यक्ष अजय कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया है। इन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।