स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंट लाइन वर्कर व 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कोमोरबिडीटी से प्रभावितों को आज से लगाई जाएगी बूस्टर डोज : डीसी

झज्जर / 09 जनवरी / न्यू सूपर भारत
डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि जिला में कोरोना से जारी जंग के बीच व्यापक स्तर पर चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स व 60 वर्ष से अधिक आयु के वे लोग जो गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त हैं(केवल डॉक्टर्स की सलाह पर), उनको सोमवार 10 जनवरी से वैक्सीन की बूस्टर डोज़ लगाने का कार्य शुरू किया जा रहा है। उपरोक्त अभियान के तहत जिला में विभिन्न स्थानों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए है। इन केंद्रों पर नियमित रूप से चलाए जा रहे वैक्सीनेशन का कार्य भी किया जाएगा।
डीसी ने कहा कि जिन नागरिकों को कोविशिल्ड का पहला या दूसरा टीका लगवाना है वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी कोरोना रोधी वैक्सीन लगवा सकता है। सोमवार को जिला के सभी टीकाकरण केंद्रों पर पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध हैं। इसके साथ ही उपरोक्त सभी केन्द्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स व 60 वर्ष से अधिक आयु के वे लोग जो कॉर्बिटी से प्रभावित उनके लिए डॉक्टर्स की सलाह पर ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से पर्याप्त स्लॉट उपलब्ध रहेंगे।
बूस्टर डोज़ के लिए किसी प्रकार के नए रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है। वहीं जिन नागरिकों को कोवैक्सीन के रूप में अपनी दूसरी डोज़ लगवानी है उनके लिए सभी केंद्रों पर पर्याप्त स्लॉट की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही जिनको कोवैक्सीन के रूप में बूस्टर डोज लगवानी है उनके लिए सभी केंद्रों पर वैक्सीन के स्लॉट उपलब्ध करवाए गए हैं ।
वैक्सीनेशन कार्य देख रहे झज्जर जिला के उप सिविल सर्जन डॉक्टर संजीव मलिक ने बताया कि टीका लगवाने के लिए लाभार्थी को किसी प्रकार के पूर्व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है। सभी सेंटरों पर पहले आओ पहले लगवाओ की नीति के आधार पर वैक्सीन लगेगी।