May 2, 2025

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना रोधी टीकाकरण के लिए जारी किया साप्ताहिक शेड्यूल

0

हमीरपुर / 31 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि जिला हमीरपुर में कोरोना रोधी वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने नवंबर माह के पहले सप्ताह के लिए टीकाकरण शेड्यूल जारी कर दिया है।

01 नवंबर को यहां लगेंगे टीके :
मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, सीएचसी बिझड़ी, स्वास्थ्य उपकेंद्र हार, धंगोटा, नागरिक अस्पताल बड़सर, पीएचसी चकमोह, ननावां, स्वास्थ्य उपकेंद्र जमली, समोह, पीएचसी भोटा, स्वास्थ्य उपकेंद्र झरनोट, पीएचसी गारली, मोबाइल टीम बड़सर, मोबाइल टीम बिझड़ी-पैरवीं, नागरिक अस्पताल सुजानपुर, पीएचसी जंगलबैरी, पीएचसी चौरी, चबूतरा, पटलांदर, स्वास्थ्य उपकेंद्र भलेठ, एमटी गुभर, नागरिक अस्पताल नादौन,

पीएचसी धनेटा, सेरा, चौड़ू, रैल, बूणी, स्वास्थ्य उपकेंद्र पुतडिय़ाल, मझियाल, सीएचसी गलोड़, पीएचसी कांगू, धनेड, सलौणी, कश्मीर, स्वास्थ्य उपकेंद्र पालवीं, पनसाई-अतियालू, जंगलरोपा, हड़ेटा, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, पीएचसी उहल, स्वास्थ्य उपकेंद्र बणी रोपा, पीएचसी कोट, स्वास्थ्य उपकेंद्र ब्ल्यूट, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र लंबलू, पीएचसी कुठेड़ा, स्वास्थ्य उपकेंद्र नेरी, मोबाइल टीम अमरोह, नागरिक अस्पताल भोरंज, पीएचसी जाहू, कड़ोहता, भरेड़ी, बलोखर, स्वास्थ्य उपकेंद्र जख्योल, धमरोल, लुददर महादेव, उखली, खरवाड़ और बजड़ोह।


02 नवंबर को यहां लगाए जाएंगे टीके :
मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, नागरिक अस्पताल बड़सर, सीएचसी बिझड़ी, पीएचसी भोटा, स्वास्थ्य उपकेंद्र जजरी, हरसौर, पैरवीं, टिप्पर, दैण, मोबाइल टीम गारली, मोबाइल टीम नारा, पीएचसी चकमोह, ननावां, नागरिक अस्पताल सुजानपुर, पीएचसी जंगलबैरी, चौरी, गुब्बर, स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाल, एमटी पटलांदर, नागरिक अस्पताल नादौन, पीएचसी धनेटा, सेरा, चौड़ू, स्वास्थ्य उपकेंद्र धनपुर, कलूर, जलाड़ी, सीएचसी गलोड़, पीएचसी नालटी, स्वास्थ्य उपकेंद्र फरनोल, स्वास्थ्य उपकेंद्र बटराण, सनाही, सदोह, फाहल, करेर, पपलाह, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, मोबाइल टीम उहल, स्वास्थ्य उपकेंद्र बणी रोपा, पीएचसी कोट, स्वास्थ्य उपकेंद्र मटटन सिद्ध्र, पीएचसी कुठेड़ा, स्वास्थ्य उपकेंद्र दड़ूही, ठाणा लोहारां, मोबाइल टीम मझोग सुल्तानी, नागरिक अस्पताल भोरंज, पीएचसी जाहू, पीएचसी बगवाड़ा, मैड़, स्वास्थ्य उपकेंद्र भुक्कड़, धीरवीं, कंजयाण, जमली, अम्मण, अघार और जीएडी लदरौर।


03 नवंबर को यहां लगाए जाएंगे टीके :
मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, नागरिक अस्पताल बड़सर, सीएचसी बिझड़ी, पीएचसी भोटा, चकमोह, गारली, ननावां, बेरी, स्वास्थ्य उपकेंद्र समताणा, सोहारी, बल्ह बिहाल, नैण-दरकोह, जमली, बणी, नागरिक अस्पताल सुजानपुर, पीएचसी गुब्बर, स्वास्थ्य उपकेंद्र टीहरा, बीड़ बगेहड़ा, धेल, री, एमटी चबूतरा, नागरिक अस्पताल नादौन, पीएचसी धनेटा, सेरा, चौड़ू, स्वास्थ्य उपकेंद्र बलडूहक, कसौर, जोल सप्पड़, सीएचसी गलोड़, पीएचसी धनेड़, कश्मीर, स्वास्थ्य उपकेंद्र नारा, पनसाई, ब्राहलड़ी, कुलेहड़ा, कोटलू, गाहलियां, तेलकर-मंझेली, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, पीएचसी उहल, स्वास्थ्य उपकेंद्र ख्याह, धरोग, पीएचसी कुठेड़ा, स्वास्थ्य उपकेंद्र झनियारी, मोबाइल टीम चलोखर, स्वास्थ्य उपकेंद्र सिकांदर नुहारा, नागरिक अस्पताल भोरंज, पीएचसी कड़ोहता, चंबोह, जाहू, महल, भरेड़ी, स्वास्थ्य उपकेंद्र चौकी कनकरी- डिडवीं, डेरा परोल, लगमनवीं, बधाणी और टिक्कर सनेड।


05 नवंबर को यहां लगाए जाएंगे टीके :
मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, सीएचसी बिझड़ी, नागरिक अस्पताल बड़सर, मोबाइल टीम भोटा, नागरिक अस्पताल सुजानपुर, नादौन, पीएचसी धनेटा, सेरा, चौड़ू, रैल, नागरिक अस्पताल भोरंज, पीएचसी जाहू, बगवाड़ा, बलोखर, स्वास्थ्य उपकेंद्र अमनेड, कुथड़ीं, हनोह, पंजोत, बडैहर, भलवाणी और बुमाणा-ताल।


06 नवंबर को यहां लगाए जाएंगे टीके :
मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, पीएचसी बड़ाग्रां, पीएचसी चकमोह, गारली, ननावां, नागरिक अस्पताल बड़सर, पीएचसी भोटा, स्वास्थ्य उपकेंद्र कलवाल, नागरिक अस्पताल सुजानपुर, पीएचसी पटलांदर, जंगलबैरी, स्वास्थ्य उपकेंद्र करोट, भलेठ, भटेरा, एमटी चबूतरा, नागरिक अस्पताल नादौन, पीएचसी चौड़ू, सीएचसी गलोड़, पीएचसी कांगू, नालटी, स्वास्थ्य उपकेंद्र बटराण, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, मोबाइल टीम उहल, बचत भवन हमीरपुर, स्वास्थ्य उपकेंद्र चमनेड, सेर स्वाहल और स्वास्थ्य उपकेंद्र अणु-बजूरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *