May 3, 2025

ज्याणा में बेटियों और महिलाओं के लिए लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

0

हमीरपुर / 30 मार्च / न्यू सुपर भारत

बाल विकास परियोजना अधिकारी सुजानपुर के सौजन्य से आंगनबाड़ी केंद्र ज्याणा में राष्ट्रीय पोषण पखवाड़े के अंतर्गत बुधवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन प्रयास स्वयंसेवी संस्था के सहयोग से किया गया। शिविर में 60 किशोरियों, 30 गर्भवती, धात्री तथा अन्य महिलाओं के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों के सामान्य स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ उनमें सूक्ष्म पोषक तत्वों, लौह पदार्थ, कैल्शियम, पोटाशियम का भी निर्धारण किया गया।

मोबाइल टेस्टिंग वैन की सुविधा का उपयोग करते हुए संस्था द्वारा किशोरियों तथा महिलाओं में शर्करा, यूरिक एसिड तथा कोलेस्ट्रॉल इत्यादि की जांच की गई। उन्हें निवारक दवाइयां और सप्लीमेंट्स भी बांटे गए। शिविर के दौरान किशोरियों और महिलाओं के पोषण स्तर की जांच भी की गई।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तत्वावधान में प्रयास स्वयंसेवी संस्था के चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय कुमार तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने पोषण शिक्षा, आहार योजना, आहार विविधता, सूक्ष्म तत्व पूरकता, बायोफोर्टिफिकेशन, पोषण रेसिपी तथा डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से कुपोषण से निपटने और रोगों के निदान बारे विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि अगला शिविर 3 अप्रैल को ग्राम पंचायत दाड़ला में जनमंच के अवसर पर लगाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि परियोजना क्षेत्र में एनीमिया एवं कुपोषण का उन्मूलन उनका मुख्य उद्देश्य है तथा इस संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, प्रयास स्वयंसेवी संस्था तथा हिम्मोत्थान स्वयंसेवी संस्था के सहयोग से व्यापक योजना पर कार्य चल रहा है। उन्होंने स्थानीय जनता, परियोजना के वृत्त पर्यवेक्षकों तथा कार्यालय कर्मचारियों का उनके सक्रिय सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद किया। उन्होंने अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की ओर से उपस्थित कुमारी मोदिता, प्रयास स्वयंसेवी संस्था के डॉक्टर विनय कुमार तथा अन्य तकनीकी स्टाफ का भी धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *