Site icon NewSuperBharat

आयुष चिकित्सा शिविर में 85 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की, वितरित की निशुल्क औषधियां

फतेहाबाद / 20 सितंबर / न्यू सुपर भारत

पोषण माह कार्यक्रम के तहत आयुष विभाग द्वारा सोमवार को गांव नाढ़ोडी के आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 85 रोगियों की जांच की गई व उन्हें चिकित्सकों के परामर्श अनुसार निशुल्क औषधियां भी वितरित की।

जागरूकता शिविर में सबसे पहले उपस्थित गर्भवती महिलाओं व आशा वर्करों को आयुर्वेेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रगति भुटानी ने उचित पोषण के बारे में बताया व आहार का महत्व समझाया। उन्होंने स्त्रियों से बासी भोजन न खाने की बात कही व खुद के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए कहा। हौम्योपैथिक चिकित्सा  अधिकारी डॉ. शकुन्तला रानी ने महिलाओं की जांच करते हुए हौम्योपैथिक पद्धति से जांच उपरान्त हौम्योपैथिक औषधियां हेतू परामर्श दिया।

आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट दिलबाग सिंह व ममता ने औषधि वितरण व पौषण माह संबंधी प्रचार सामग्री का भी वितरण किया। उल्लेखनीय है कि महानिदेशक आयुष हरियाणा पंचकूला के निर्देशानुसार जिला आयुष अधिकारी डॉ. धर्मपाल पूनिया के मार्गदर्शन में चौथे राष्ट्रीय पोषण माह 2021 के दौरान विभिन्न द्वारा 30 सितंबर तक गर्भवती महिलाओं व किशोरियों के स्वास्थ्य तथा पोषण हेतू जिले के विभिन्न गांवों में आयुष चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं।

Exit mobile version