Site icon NewSuperBharat

अधे दी हट्टी में छात्राओं का जांचा स्वास्थ्य ,

ज्वालामुखी/ गुरुदेव

सीनियर सेकेंडरी स्कूल अधे दी हट्टी में आज छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए जागरूकता शिविर लगाया गया जिसमें अधिकतर छात्राओं में खून की कमी यानी अनीमिया पाया गया ।इस दौरान छात्राओं HB टेस्ट भी किया गया । जिसमे केवल तीन लड़कियों का H B 11.6 पाया गया बाकी लड़कियों में खून की कमी पाई गई । इस अवसर पर आशा वर्कर ,स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने छात्राओं में हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ाने के लिए छात्राओं में आयरन तथा पेट के कीड़ों की दवाई दी । इस अवसर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता राजिंदर कुमार ने छात्राओं को अपने घरों के आस पास गलियों रास्तों को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया ।

https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2019/09/VID-20190909-WA0020.mp4
https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2019/09/VID-20190909-WA0022.mp4
Exit mobile version