स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्यातिथि होंगे: डीसी

ऊना / 07 अगस्त / न्यू सुपर भारत
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. राजीव सैजल मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। समारोह का आरंभ प्रातः 11 बजे मुख्यातिथि के ध्वजारोहण से होगा।
कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार सामान्य स्कूली बच्चों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है, जबकि विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां प्रस्तुत करने के अलावा परेड का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष के समारोह में कोविड 19 की दूसरी लहर में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में भाग लेने व दर्शकों के लिए कोविड सुरक्षा नियमांे की अनुपालना करनी अनिवार्य होगी।