May 1, 2025

शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाता रहा

0

पठानकोट 11 सितम्बर(विकास): 

शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने वाले एक आरोपी के विरुद्ध  की पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ कर दी है। थाना प्रभारी इकबाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान हरीश कुमार पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी मोहल्ला सराईं के रूप में हुई। इंसाफ के लिए थाने पहुंची पीड़िता के साथ आरोपी का परिवार उलझ गया। उन्होंने बताया कि युवती ने पुलिस को दिए बयानों में बताया है कि उक्त आरोपी उसके भाई के साथ उनके घर में आता-जाता था जिससे उसकी जान-पहचान हो गई। पीड़ित युवती ने बताया कि उक्त आरोपी खुद को पत्रकार बताकर उसे शादी का झांसा देता रहा। गत 16 अगस्त 2019 को युवती के घर में कोई नहीं था तथा उक्त आरोपी उसके घर आया और उससे शारीरिक संबंध बनाने को कहा।  युवती ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने जबरन उससे शारीरिक संबंध बनाए तथा उसे जान से मारने की धमकियां देने लगा। युवती को बाद में पता चला कि आरोपी शादीशुदा है तथा उसके 3 बच्चे भी हैं।थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने युवती के बयानों के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *