Site icon NewSuperBharat

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली पहुंचे गांव पारता

टोहाना / 23 सितंबर / न्यू सुपर भारत

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली गांव पारता में बाबा रामदेव जी दरबार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पहुंचे। गांव पारता के बाबा रामदेव जी मंदिर में मूर्ति स्थापना व उद्घाटन कार्यक्रम में विधिवत्त पूजा अर्चना कर प्रदेश और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।

इस दौरान उन्होंने कथा वाचक आचार्य गोविंद शास्त्री जी सुनाई जा रहीं भगवत कथा का भी आंनद लिया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि श्रीमद् भगवत कथा के सुनने मात्र से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और हमारे शास्त्रों व साहित्यों में भी इसका महत्व बताया गया है। श्रीमद्भागवत कथा कल्पवृक्ष के समान है, जिसके श्रवण करने मात्र से ही मनुष्य का उद्धार हो जाता है। यह ग्रंथ मात्र नहीं, बल्कि बांके बिहारी नंदलाल की साक्षात वांग्मय प्रतिमूर्ति है।

इस ज्ञान गंगा के श्रवण रूपी डुबकी लगाने से जन्म जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं। श्रीमद्भागवत कथा जीवन का सार है। हर इंसान के लिए यह प्रासंगिक है। हर अध्याय और हर चौपाई से जीवन को नई सीख मिलती है। इस मौके पर भगत राजेन्द्र हरिपुरा धाम, सरपंच प्रतिनिधि पारता राम कुमार, महेन्द्र, पवन मेहला, विशाल, अमरीक नैन, विक्रम खिलेरी, राजेश सहरावत गाजूवाला सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Exit mobile version