साइकिलिंग की राष्ट्रीय खिलाड़ी मिनी से प्रेरणा लें युवा : कैप्टन शक्ति सिंह

झज्जर / 15 सितंबर / न्यू सुपर भारत
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने शुक्रवार को लघु सचिवालय परिसर में साइकिलिंग खिलाड़ी गांव एमपी माजरा निवासी मिनी पुत्री नरेश कुमार को साइकिल प्रदान करते हुए युवाओं से साइकिल विधा में नियमित अभ्यास करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिलाभर की कई राजकीय विद्यालयों की छात्राएं साइकिलिंग विधा में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है, यह हर जिलावासी के लिए गर्व और गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। क्षेत्र की बेटियों को खिलाड़ी मिनी से प्रेरणा लेकर आगे बढऩा चाहिए।
डीसी कैप्शन शक्ति सिंह ने कहा कि शरीर को चुस्त दुरस्त रखने के लिए साइकिल का नियमित अभ्यास बेहद जरूरी है। नियमित रूप से अभ्यास करने से खुद को फिट एंड फाइन रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति को लेकर प्रदेशभर में साइक्लोथॉन रैली से उत्साहित लोगों ने अपनी सेहत पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। साइकिलिंग के लिए जहां बच्चों में उत्साह देखने को मिल रहा है।
गौरतलब है कि साइकिलिंग खिलाड़ी मिनी ने वर्ष 2022 में आयोजित खेलो हरियाणा प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, एमटीबी, रोड स्टेट व ट्रेक स्टेट विधाओं में रजत पदक हासिल किया है। इसके अलावा 2022 में आसाम में आयोजित ट्रैक नेशनल साइकिलिंग प्रतियोगिता में भी सराहनीय प्रदर्शन किया। खिलाड़ी मिनी ने 2022 में मध्य प्रदेश में आयोजित रोड नेशनल साइकिलिंग में भी भाग लेते हुए प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया।
कुरुक्षेत्र में आयोजित 10 सितंबर 2023 को आयोजित राज्य स्तरीय साइकिलिंग चैम्पियनशिप में भी रजत पदक प्राप्त किया है। वहीं हाल में मिनी का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी हुआ है। इस अवसर पर जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ललिता मलिक व साइकिलिंग कोच शर्मिला देशवाल सहित खेल प्रतिनिधि मौजूद रहे।