Site icon NewSuperBharat

कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का जताया आभार

फतेहाबाद / 19 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

केंद्र सरकार द्वारा रबी सीजन की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि करने के फैसले का स्वागत करते हुए हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का धन्यवाद किया है। विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने गेहूं, सरसों और चना सहित अन्य रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि को ऐतिहासिक और किसानों को राहत देने वाला फैसला बताया है।

गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 150 रुपये की वृद्धि की है, जौ पर 115 रुपये, चना पर 105 रुपये, मसूर पर 425 रुपये, सरसों व तिल पर 200 रुपये व कुसुम पर 150 रुपये की वृद्धि की है। उन्होंने बताया कि अब गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपये व जौ का 1850 रुपये हो गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार निरन्तर किसानों के हित में अनेक महत्वपूर्ण फैसले ले रही हैं। सरकार द्वारा फसलों की एमएसपी पर खरीद की जा रही है। पूर्व में गन्ना किसानों को दिए गए आश्वासन को पूरा किया गया है। समय-समय पर वर्तमान सरकार ने किसानों के हित में बड़े फैसले लेकर यह साबित किया है कि प्रदेश का किसान एवं उसका कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।

Exit mobile version