Site icon NewSuperBharat

जिला स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दी बेहतरीन प्रस्तुतियां

फतेहाबाद / 18 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

स्थानीय बाल भवन में राज्य स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिताओं का जिला स्तर पर विभिन्न ग्रुपों में आयोजित करवाई जा रही प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह चहल व जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विभिन्न प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। इन प्रतियोगिताओं में जिला के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के कक्षा पहली से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।

बाल कल्याण परिषद की ओर से बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए एकल व ग्रुप नृत्य, एकल व ग्रुप गान, फैन्सी ड्रैस, बेस्ट ड्रामेबाज, कार्ड मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, दिया/कैन्डल डेकोरेशन, स्कैचिंग ऑन द स्पौट, थाली/कलश डेकोरेशन, फन गेम्स, रंगोली, हैंड राइटिंग (अंग्रेजी व हिन्दी), वन एक्ट प्ले/थिएटर प्ले व भाषण आदि प्रतियोगिताएं करवाई जा रही है।

जिला बाल कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को जोनल स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग दिलवाया जाएगा तथा इसके उपरांत राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग दिलवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को उपायुक्त व राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को महामहिम राज्यपाल द्वारा बाल दिवस 2023 को पुरस्कृत किया जाएगा।

Exit mobile version