Site icon NewSuperBharat

क्रीड विभाग की टीम ने गांव भोडिया खेड़ा में किया पीपीपी ऑपरेटर का औचक निरीक्षण

फतेहाबाद / 14 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

फतेहाबाद जिले के गांव भोडिया खेड़ा में परिवार पहचान पत्र में कार्यरत पीपीपी ऑपरेटर का जिला नागरिक संसाधन सूचना कार्यालय की टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दो पीपीपी ऑपरेटर आईडी किसी दूसरे जिले की पाई गई, जो गांव भोडिया खेड़ा में प्रयोग की जा रही है, जिसकी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारी को भेज दी गई है।

जिला नागरिक संसाधन सूचना के प्रबंधक सुरेश कुमार ने बताया कि पिछले काफी समय से आ रही पीपीपी ऑपरेटर की शिकायतों जो कि दूसरे जिले के ऑपरेटर की आईडी को प्रयोग किया जा रहा था, जिसके उपरांत विभाग के अधिकारियों द्वारा भौतिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त रिपोर्ट की नियमानुसार विभागीय कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण टीम में जिला नागरिक संसाधन सूचना कार्यालय के प्रोग्रामर संदीप कुमार व फतेहाबाद ब्लॉक के जोनल मैनेजर राहुल शामिल रहे।

Exit mobile version