Site icon NewSuperBharat

जिला में शनिवार को 2589 परीक्षार्थियों ने दी एचटेट लेवल-3 की परीक्षा

फतेहाबाद / 2 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा जिला में शनिवार को 9 परीक्षा केंद्रों पर हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की लेवल-3 की परीक्षा की सायंकालीन सत्र 3 बजे से 5.30 बजे तक करवाई गई। इस परीक्षा में 2728 परीक्षार्थियों में से 2589 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 139 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि जिला में 3 दिसंबर (रविवार) को लेवल-2 के लिए प्रातकालीन सत्र (10 बजे से 12.30 बजे तक) व लेवल-1 के लिए सायंकालीन सत्र (3 बजे से 5.30 बजे तक) परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि लेवल-1 (पीआरटी) के लिए 2121 परीक्षार्थी, लेवल-2 (टीजीटी) के लिए 4179 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एचटेट परीक्षा के लिए जिला में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि जिला में जिलाधीश अजय सिंह तोमर द्वारा एचटेट परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए परीक्षा केंद्रों की परिधि में धारा 144 लागू करने के आदेश पारित किए हुए हैं। परीक्षा केंद्रों की 500 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्ति इक्ट्ठा होने पर पाबंदी रहेगी। इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों के नजदीक 200 मीटर की परिधि में सभी फोटोस्टेट की दुकानें बंद रहेगी।

Exit mobile version