Site icon NewSuperBharat

राजकीय माध्यमिक विद्यालय, मानावाली में मनाया गया पोषण पखवाड़ा

फतेहाबाद / 22 सितंबर / न्यू सुपर भारत

आयुष विभाग के जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. धर्मपाल पूनिया के आदेशानुसार शुक्रवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय, मानावाली में पोषण पखवाड़ा मनाया गया, जिसमें आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. भारती व होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेहा बिदानी ने आए हुए मरीजों का स्वास्थ्य जांचा। कैंप में आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक औषधियों का वितरण किया गया। आयुष योग सहायक अनिल कुमार द्वारा बच्चों को योग अभ्यास करवाया गया। कैंप के दौरान 118 बच्चों का स्वास्थ्य जांचा गया, जिसमें 64 आयुर्वेदिक व 54 मरीज होम्योपैथिक के देखे गए। इस अवसर पर होम्योपैथिक फार्मासिस्ट रमेश, आयुर्वेदिक डिस्पेंसर ऊषा इंदौर, स्कूल के मुख्य शिक्षक सुरेंद्र सर्वा, बलवंत, ललिता, सरला बाई आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version