Site icon NewSuperBharat

विमुक्त घुमंतु जातियों के लिए बीडीपीओ कार्यालय में विशेष्ज्ञ मेले का आयोजन

टोहाना / 20 सितंबर / न्यू सुपर भारत

हरियाणा सरकार के आदेशानुसार जिला कल्याण विभाग द्वारा बीडीपीओ कार्यालय, टोहाना के हॉल में घुमन्तु जाति एवं टपरीवास जाति के लोगों को विभिन्न प्रकार के कागजात (फैमिली आईडी, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैंशन) आदि से संबंधित मेले/ कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ों लोगों ने अपनी समस्याओं का समाधान मौके पर ही करवाया। इस मेले में सभी विभागों से संबंधित कर्मचारी शामिल हुए।

इस दौरान जिला कल्याण अधिकारी लालचंद डुडी और घुमंतु एवं टपरीवास बोर्ड हरियाणा के सदस्य भीम सिंह सांचला ने मेले में आए नागरिकों के विभिन्न दस्तावेज व सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ दिलाने में मदद की। उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा विमुक्त घुमंतू व अर्ध घुमंतु जाति के लोगों को स्कीमों का लाभ देने के लिए समय-समय पर अनेक कैंप या मेलों का आयोजन किया जाता है।

उन्होंने बताया कि विमुक्त घुमंतू जातियों के लोगों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है जैसे मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, डॉ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना, मुख्यमंत्री सामाजिक समरसता अंतरजातीय विवाह शगुन योजना इत्यादि का लाभ उठाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि घुमंतू जातियों के लोगों के आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, वोटर कार्ड इत्यादि बनाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों का लाभ लिया जा सकता है। इस मौके पर वाल्मीकि सभा के प्रधान मनोज कुमार, सरपंच दलबीर सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Exit mobile version