May 4, 2025

हरोली के 6 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट सूची से बाहर

0

ऊना / 03 जून / न्यू सुपर भारत

एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सैंसोवाल के वार्ड 4 में संजीव, हरोली के वार्ड 4 में सतीश कुमारी, खड्ड के वार्ड 2 में गुरमीत सिंह के घर से सज्जन सिंह, घालूवाल के वार्ड 5 में मंयक जसवाल, खड्ड के वार्ड 2 में कमलेश व धर्मपुर के वार्ड 4 में ललित शर्मा के घरों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में अब कफ्र्यू में ढील प्रदान की जाएगी जबकि आगामी 14 दिनों की अवधि तक एक्टिव केस फाईंडिंग का कार्य जारी रहेगी।ये क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन में शामिलएसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के चलते उपमंडल के तहत ललड़ी के वार्ड 3 में हरबंस लाल, पंडोगा के वार्ड 13 में नशा मुक्ति केंद्र, नंगल खुर्द के वार्ड 1 में बंत्ती देवी, वार्ड 8 में सतनाम सिंह व वार्ड 6 में अश्वनी कुमार, बढ़ेड़ा के वार्ड 2 में अर्चना कुमारी, वार्ड 9 में आकाश, वार्ड 3 में सुमित, वार्ड 6 में राहुल व सलोह के वार्ड 6 में केवल कुमार के घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक जारी रहेंंगे। जबकि कंटेनमेंट जोन मे रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड जैसे लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने जानेे की अनुमति रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *