Site icon NewSuperBharat

हरोली ब्लॉक इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के उद्योगपतिओ ने स्वछत भारत अभियान के तहत इंडस्ट्रियल एरिया बाथू बाथड़ी में की सफाई

हरोली / 15सितम्बर

हरोली ब्लॉक इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के उद्योगपतिओ द्वारा रविबार को इंडस्ट्रियल एरिया बाथू बाथड़ी में स्वछत भारत अभियान के तहत उद्योगों व रास्तो की सफाई की गई जिसमे भांग व बेस्ट मटीरियल भी जेसीबी द्वारा उठावाया गया एबं बाहरी क्षेत्रो से रह रहे प्रवासियों को हरोली ब्लॉक इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की ओर से जागरूक भी किया गया

हरोली ब्लॉक इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान सुरेश शर्मा ने कहा कि हर महीने एसोसिएशन द्वारा एक दिन एक घण्टा सफाई अभियान चलाया जाएगा

उन्होंने प्रवासियों , उद्योगपतिओ व जनता को प्लास्टिक मुक्त गांब रखने की अपील भी की इस अबसर पर हरोली एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आर के शर्मा, उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष सुखविंदर सिंह,सरक्षक अजय राय, एक्जीक्यूटिव मेम्बर सर्वजीत सिंह ,अश्वनी मेहता,राकेश सूद, संजीब सेखरी, सुनील कुमार,वी ए शीलके,विजय शर्मा, विजय राणा, जीवन लाल,मुकेश वर्मा, दिप नरायन शर्मा, विपन ग्रोवर, जे पी सक्षेना,आर के अरोड़ा,चेतन मैदान,अनुज अरोड़ा,विशाल,सुविन्दर सिंह सहित करीव 40 उद्योगपतियों ने इस बैठक में अपनी उपस्तित दर्ज करवाई

Exit mobile version