गुरूनानक जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य पर रोपे 51 पौधे.

हरोली/16 सितंबर / एनएसबी न्यूज़ :. एसबीआईबैंक टाहलीवाल व हरोली ब्लॉक औद्योगिक एसोसिएशन ने सोमवारको श्री गुरूनानक जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य परपौधरोपण किया। जिसमें उन्होंने राजीव गांधी सामुदायिक भवनबाथू में अनार, नींबू, अमरूद, सन्तरा और अन्य प्रजातियों के 51पौधे लगाए गए। इस मौके परएसबीआई के शाखा प्रबंधक सुशील कुमार गुप्ता, कर्मचारी आकाशकुमार, हरोली ब्लाक औद्योगिक एसोसिएशन के चेयरमैन राकेशकौशल, अध्यक्ष सुरेश शर्मा, उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह, आरके शर्मा,सुखविन्द्र सिंह, अजय राज, आरके नाग, रोहित वर्मा, सरबजीतसिंह, विजय शर्मा, अश्वनी मेहता, संजीव भंडारी, सुनील कुमार,रमेश कुमार व अनुज अरोड़ा सहित अन्य उद्योगपति मौजूद रहे।. फोटो-सामुदायिकभवन बाथू में पौधारोपण करते हुए एसबीआई बैंक व औ