ग्राम पंचायत चंगर में पूर्व-जनमंच गतिविधियों का आयोजन, कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

हमीरपुर, 06 फरवरी / न्यू सुपर भारत न्यूज़ ।
हमीरपुर उपमंडल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, झगड़ियानी में आयोजित किए जा रहे जनमंच के लिए चिह्नित पंचायतों में प्री-जनमंच गतिविधियां विभिन्न विभागों की ओर से आयोजित की जा रही हैं।

उपमंडलाधिकारी (ना.) हमीरपुर डॉ. चिरंजी लाल ने बताया कि पूर्व-जनमंच में आज शनिवार को ग्राम पंचायत चंगर में एक जागरूता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बेटी है अनमोल योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, पोषण अभियान सहित सरकार द्वारा विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर कहा गया कि सामाजिक गतिविधियों एवं विकास में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने तथा उन्हें सशक्त व सक्षम बनाने के लिए प्रभावशाली योजनाएं शुरू की गई हैं और महिलाए इनका लाभ अवश्य उठाएं। आयुष विभाग की ओर से भी औषधीय पौधों तथा योग इत्यादि के बारे में जागरूक किया गया।
उन्होंने बताया कि गत दिवस ग्राम पंचायत जंगल रोपा व गांव धनेड़ में पूर्व जनमंच गतिविधियों के अंतर्गत विभिन्न विभागों ने लोगों को जागरूक किया। इस दौरान उद्योग विभाग द्वारा संचालित की जा रही मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सहित स्वरोजगार से संबंधित अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। नाल्टी में आयोजित प्री-जनमंच में राजस्व विभाग की ओर से 25 म्यूटेशन का सत्यापन किया गया।
14 फरवरी, 2021 को आयोजित किए जाने वाले जनमंच की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी करेंगी। इस कार्यक्रम में क्षेत्र की कुल 7 ग्राम पंचायतों चंगर, सेर बलौणी, धनेड़, ललीण, बाड़ी फरनोल, नारा और ब्राह्लड़ी के निवासियों की समस्याओं एवं शिकायतों का निपटारा किया जाएगा।