Site icon NewSuperBharat

नियमित टीकाकरण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

हमीरपुर / 30 जनवरी / न्यू सुपर भारत

मां और बच्चे के जीवन को प्रमुख जानलेवा बिमारियों से सुरक्षित करने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से कार्यन्वित करने के उदेश्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यलय हमीरपुर के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन डा. आर. के अग्निहोत्री मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता  में किया गया l इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला के चिकित्सा अधिकारियों व कम्युनिटी हेल्थ आफिसर ने भाग लिया l

इस अवसर पर  प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए डा. अग्निहोत्री ने कहा कि रूटीन टीकाकरण माँ और बच्चे के जीवन के
लिए अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है l इस टीकाकरण कार्यक्रम के परिणाम स्वरूप जहाँ तक इन दोनों वर्गों में होने वाली जानलेवा बिमारियों पर प्रभावी नियंत्रण हो पाया है वहीं पर इनके प्रभाव से मां व बच्चों में होने वाली लाखों मौतों को भी रोकना संभव हो पाया है l उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक गर्भवती महिला तथा शिशु को सभी आवश्यक टिके समय पर लगें, उनकी गुणवता उतम स्तर की हो तथा टीकाकरण से कोई भी बच्चा किसी भी सूरत में न छूट पाए l

उन्होंने यह भी कहा कि कठिन परिस्थितियों में रह रहे परिवार, झोपड़ पट्टी निवासी तथा प्रवासी लोगों के परिवारों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है l उन्होंने यह भी  कहा कि टीकाकरण सम्बन्धी समस्त डाटा को आर. सी. एच.
पोर्टल पर नियमित रूप से पूर्ण जानकारी सहित अपलोड करें ताकि जिला की उपलब्धि का सही आकलन डिजिटल रूप में उपलब्ध रहे और उसकी प्रभावी मोनिटरिंग संभव हो सके l

इस अवसर पर   जिला  कार्यक्रम अधिकारी डा.  अजय अत्री, संजय जगोता,  सूचना शिक्षा सम्प्रेषण  अधिकारी सुरेश शर्मा, वैक्सीन एवम कोल्ड चेन  मैनेजर अर्चना शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे l

Exit mobile version