Site icon NewSuperBharat

कर्नल धनीराम शांडिल के प्रवास कार्यक्रम में आंशिक फेरबदल

हमीरपुर / 31 अगस्त / न्यू सुपर भारत

स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम एवं रोजगार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल के जिला हमीरपुर के दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम में आंशिक फेरबदल किया गया है संशोधित प्रवास कार्यक्रम के अनुसार कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल वीरवार शाम को हमीरपुर पहुंचेंगे और जिला मुख्यालय के समीप गांव सस्त्र में हुए नुक्सान का जायजा लेंगे। शुक्रवार सुबह 11 बजे वह हमीरपुर के निकटवर्ती गांव कैहडरू और चौकी कनकरी का दौरा करने के बाद नादौन विधानसभा क्षेत्र के गांव मनसाई पहुंचेंगे तथा वहां आपदा प्रभावित परिवारों के राहत शिविर में विभिन्न सुविधाओं का जायजा लेंगे।

दोपहर बाद करीब 3 बजे वह जिला मुख्यालय के हमीर भवन में जिला के अधिकारियों के साथ बैठक करके राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करेंगे। शाम करीब साढे चार बजे वह मेडिकल कालेज परिसर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

Exit mobile version