Site icon NewSuperBharat

भरेड़ी स्कूल में भी मनाया गया विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस

भोरंज / 29 मई / न्यू सुपर भारत

विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने सोमवार को राजकीय वारिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपप्रधानाचार्य ने की।इस अवसर पर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी बबिंदर सिंह ने छात्राओं को अनीमिया के कारणों, लक्षणों और उपचार की जानकारी दी। चिकित्सा अधिकारी डॉ. वेंक्टेश्वर ने मासिक धर्म के बारे में बताया।

बाल विकास परियोजना अधिकारी जीत राम ने बच्चों के पहले 1000 दिनों के महत्व और महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजकीय वारिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेडी के प्रधानाचार्य और स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद भी किया।

इस अवसर पर छात्राओं के लिए नारा लेखन प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता और लघु नाटिका का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में पहले तीन स्थानों पर रहीं प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में वृत्त पर्यवेक्षक सरोजा देवी और स्कूल के शिक्षक भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version