Site icon NewSuperBharat

सीएम कार्यालय के सीईओ (माईगॉव) ने नादौन में सुनीं जनसमस्याएं, शनिवार को गलोड़ में करेंगे सुनवाई

हमीरपुर / 07 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

मुख्यमंत्री कार्यालय में सीईओ (माईगॉव) के रूप में कार्यरत डॉ गोपाल गौतम ने शुक्रवार को नादौन विश्राम गृह में मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं।उन्होंने बताया कि आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि नादौन विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए मुख्यमंत्री एक व्यापक खाका खींच रहे हैं। मुख्यमंत्री नादौन विधानसभा क्षेत्र के लिए अपने विजन को चरणबद्ध ढंग से अमलीजामा पहनाने की दिशा में तेजी से कार्य कर रहे हैं।

शनिवार को डॉ गोपाल गौतम गलोड़ में भी विभिन्न पंचायतों के लोगों की समस्याएं सुनेंगे तथा इन समस्याओं को शिमला में मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।शुक्रवार को डॉ. गोपाल गौतम ने विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठज्वालामुखी मंदिर में परिवार सहित पूजा अर्चना भी की। उन्होंने बगलामुखी माता मंदिर में भी पूजा अर्चना के साथ हवन यज्ञ कर मां बगलामुखी का भी आशीर्वाद प्राप्त किया।

Exit mobile version