स्कूल आपदा प्रबधन योजना के अंतर्गत रावमापा कन्या हमीरपुर में सम्मान समारोह आयोजित
*उपायुक्त हरिकेश मीणा ने 12 विभिन्न स्कूलों के मुखियाओं को प्रशंस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित **कहा, अध्यापक स्कूल आपदा प्रबंधन योजना के तहत आपदा प्रबंधन को लेकर अपनी भूमिका तथा उत्तरदायित्वों का जिम्मेदारी के साथ करें निर्वहन **स्कूल आपदा प्रबंधन योजना के तहत राउपा करेर ने राज्य में प्राप्त किया पहला स्थान
हमीरपुर / 26 फरवरी / एन एस बी न्यूज़
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) गौना करौर द्वारा आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) हमीरपुर में स्कूल आपदा प्रबधन योजना के अंतर्गत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हमीरपुर के अध्यक्ष हरिकेश मीणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने स्कूल आपदा प्रबंधन योजना के तहत अपने-2 स्कूलों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला हमीरपुर के 12 स्कूलों के मुखियाओंं को प्रशंस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने राजकीय उच्च पाठशाला करेर के मुख्याध्यापक को स्कूल आपदा प्रबंधन योजना के तहत प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए बधाई दी। उन्होंने स्कूल द्वारा प्रस्तुत की गई उत्कृष्ट मिसाल की सराहना की तथा अन्य स्कूलों को भी इनसे प्रेरणा लेकर अपने-2 स्कूल में आपदा प्रबंधन को लेकर उचित प्रबंधन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला में 179 स्कूलों में स्कूल आपदा प्रबंधन को लेकर मास्टर ट्रेनर बनाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को प्रशिक्षण तक ही सीमित न रखा जाए। प्राकृतिक आपदाओं के प्रबंधन व इनसे सुरक्षा को लेकर स्कूल में समय-2 पर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाए। स्कूल आपदा प्रबंधन प्लान के तहत इंसीडैंट कमांडर व योजनानुसार समिति का गठन करने, स्कूल भवन में विशेषकर ऊपरी मंजिल में उचित निकास द्वार के निर्माण, पर्याप्त मात्रा मे अग्रिशमन उपकरण लगाने तथा स्कूलों के नजदीक स्टेजिंग एरिया बनाना सुनिश्चित करें।
अध्यापक आपदा प्रबंधन को लेकर अपनी भूमिका तथा उत्तरदायित्वों का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें तथा बच्चों को आपदाओं के बचाव व सुरक्षा उपायों की विस्तार से जानकारी प्रदान कर जागरूक करें। इससे पहले मुख्यातिथि ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना तथा गीत प्रस्तुत किए।

स्कूल आपदा प्रबंधन योजना के तहत अपने स्कूल में उत्कृष्ट कार्य व प्रबंधन के लिए जिला स्तर पर राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं में राप्रापा धनोटू को पहला, भडींण को दूसरा तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला डडल को तीसरा स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। इसी प्रकार राजकीय माध्यमिक पाठशालाओं में लडियाणां-सडियाणां को पहला, टीहरा को दूसरा, डलयाहू को तीसरा, राजकीय उच्च पाठशालाओं में राउपा करेर ने पहला, गुलेला ने दूसरा, सासन ने तीसरा जबकि वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में रावमापा कन्या नादौन ने पहला, ऊटपुर ने दूसरा तथा हथोल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) गौना करौर के प्रधानाचार्य राजेन्द्र पाल शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल आपदा प्रबंधन प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) हमीरपुर के प्रधानाचार्य जोगिन्द्र पाल जीहड़, समन्यक जसवंत सिंह, राजकीय उच्च पाठशाला करेर के मुख्याध्यापक, बीआरसीसी दिनेश कुमार सहित विभिन्न स्कूलों के मुखिया भी उपस्थित रहे।
