हमीरपुर प्रशासन को ऑक्सीजन सिलेंडर देने के लिए जिला भाजपा ने जताया केंद्रीय मंत्री का आभार

जरूरत पड़ने पर व्यक्तिगत प्रयासों से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र को मदद पहुंचाते हैं अनुराग ठाकुर: भाजपा
हमीरपुर / 30 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
हमीरपुर में बढ़ते हुए कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर ऑक्सीजन की कमी न आने पाए इसलिए बीस लाख रुपए की लागत से ऑक्सीजन के 50 बड़े सिलेंडर हमीरपुर प्रशासन को अनुराग ठाकुर द्वारा देने पर भाजपा जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा जिला महामंत्री हरीश शर्मा और अभय वीर लवली एवं जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा ने केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में जरूरत पड़ने पर व्यक्तिगत प्रयासों से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र को अनुराग ठाकुर मदद पहुंचाते रहते हैं । गत वर्ष भी जब कोविड-19 महामारी की पहली लहर ने अपनी चपेट में हमीरपुर जिला को लिया था , तब केंद्रीय राज्यमंत्री ने मास्क सैनिटाइजर पीपी किट्स इत्यादि सहित कोविड-19 के जरूरी सामान की बड़ी खेप हमीरपुर प्रशासन को भिजवाई थी। बीते कुछ सप्ताह में हमीरपुर जिला में भी कोविड-19 मारी की दूसरी लहर ने धीरे-धीरे अपना प्रकोप दिखाना शुरू किया है लगातार कोविड-19 रमण के मामले हमीरपुर जिला में बढ़े हैं । इस मुश्किल घड़ी में स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाते हुए कोविड-19 के जीवन रक्षण में लगे हुए हैं। आने वाले समय में जिला में किसी भी प्रकार से कोविड-19 ओं को ऑक्सीजन की कमी का सामना ना करना पड़े इसलिए प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने अनुराग ठाकुर से चर्चा की थी जिस को समझते हुए अनुराग ठाकुर ने व्यक्तिगत रूप से जिला प्रशासन को यह मदद भिजवाई है।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में मिली जिम्मेवारी को बखूबी निभाते हुए अनुराग ठाकुर अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से संपर्क में हमेशा रहते हैं मोबाइल एवं वर्चुअल बैठकों के माध्यम से अनुराग ठाकुर सब लोगों के हाल-चाल कुशल क्षेम के बारे में जानकारी लेते रहते हैं। साथ ही अनुराग ठाकुर प्रशासन एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से भी संपर्क बनाकर कोविड महामारी की परिस्थितियों एवं अन्य समस्याओं की जानकारी लेकर उनको दूर करने का प्रयास करते रहते हैं। जिला भाजपा संपूर्ण हमीरपुर वासियों की तरफ से श्री अनुराग ठाकुर का हार्दिक धन्यवाद और आभार व्यक्त करती है।