Site icon NewSuperBharat

9 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव

हमीरपुर/ 10 मार्च / न्यू सुपर भारत


जिला में बुधवार को 9 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि आरटी-पीसीआर टैस्ट में बणी क्षेत्र के गांव समोह के तीन लोगों 48 वर्षीय व्यक्ति, 46 वर्षीय महिला और 55 वर्षीय व्यक्ति, गांव बणी की 34 वर्षीय महिला, गांव धबडिय़ाणा के 58 वर्षीय व्यक्ति, टिक्कर राजपूतां के 61 वर्षीय व्यक्ति, बिलासपुर जिले के कोलोह क्षेत्र के गांव बदाओं की 28 वर्षीय महिला और मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 36 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।


  डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि बुधवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 120 सैंपल लिए गए, जिनमें से गांव नाहलवीं के 40 वर्षीय व्यक्ति का सैंपल पॉजीटिव निकला।

Exit mobile version