May 1, 2025

सामाजिक कार्यों और जागरुकता अभियानों में एनवाईके की भूमिका महत्वपूर्ण : डीसी

0

????????????????????????????????????

हमीरपुर / 03 नवम्बर  / न्यू सुपर भारत न्यूज़

उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने कहा है कि नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर्स विभिन्न सामाजिक कार्यों के साथ-साथ जागरुकता अभियानों में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। हमीरपुर जिला में सरकार भी विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों तथा जागरुकता अभियानों को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए इन युवाओं की भरपूर सेवाएं ली जाएंगी। मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रमों की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने यह जानकारी दी। बैठक में नेहरू युवा केंद्र की वार्षिक कार्य योजना की रूपरेखा तय की गई।

  उपायुक्त ने कहा कि जल जागरण अभियान के तहत जिला में एनवाईके के माध्यम से जल संरक्षण कार्यों को बढ़ावा दिया जाएगा। विशेषकर, पारंपरिक जलस्रोतों के संरक्षण और संवद्र्धन में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। देवाश्वेता ने कहा कि एनवाईके से जुड़े युवा क्लब ग्रामीण क्षेत्रों के पेयजल स्रोतों की सफाई करते रहे हैं। अब इस कार्य को सुनियोजित एवं वैज्ञानिक ढंग से करने पर जोर दिया जाएगा। इसमें जलशक्ति विभाग, ग्रामीण विकास विभाग और स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी लिया जाएगा। स्रोतों की सफाई के साथ-साथ इनके पानी की गुणवत्ता की जांच भी की जाएगी तथा जलस्रोत के पास ही एक पट्टिका पर सफाई की तिथि एवं पानी की गुणवत्ता का ब्यौरा अंकित किया जाएगा।


   उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संकट के आरंभिक दौर में जिला में नेहरू युवा केंद्र से संबद्ध कई युवा क्लबों ने सराहनीय कार्य किया है। अब होम आइसोलेशन या कंटेनमेंट जोन में रह रहे किसी व्यक्ति को अगर कोई दिक्कत हो रही है तो उसकी मदद के लिए भी युवा क्लब आगे आ सकते हैं। ऐसे लोगों तक आवश्यक वस्तुएं या सेवाएं पहुंचाने में युवा क्लब महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। उपायुक्त ने एनवाईके अधिकारियों को इस तरह की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए।
     बैठक में आत्म निर्भर भारत अभियान, स्वरोजगार योजनाओं, फिट इंडिया फिटनेस मूवमेंट, स्वच्छ भारत मिशन और अन्य कार्यक्रमों से संबंधित एनवाईके की गतिविधियों की रूपरेखा भी तय की गई। उपायुक्त ने कहा कि जिला में नेहरू युवा केंद्र माध्यम से गठित लगभग 130 युवा क्लबों के माध्यम से ये गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।


  बैठक के दौरान नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक रोहित यादव ने केंद्र की विभिन्न गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा पेश किया। इस अवसर पर डीआरडीए के परियोजना अधिकारी केडीएस कंवर, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विजय चौधरी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक जीएल भट्टी और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
-0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *