Site icon NewSuperBharat

होटल प्रबंधन संस्थान की खाली सीटों के लिए आवेदन 30 सितंबर तक

हमीरपुर / 18 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

होटल प्रबंधन संस्थान हमीरपुर के शैक्षणिक सत्र 2020-21 में क्राफ्ट्समैन सर्टिफिकेट कोर्स इन फूड प्रोडक्शन एंड पटिसअरी में प्रवेश के लिए 25 सितंबर को समाप्त होने वाली काउंसलिंग प्रक्रिया के बाद खाली रहने वाली कुछ सीटों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ये खाली सीटें आरक्षण मानदंडों के अनुसार ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर आवंटित की जाएंगी।   

संस्थान के प्रधानाचार्य ने बताया कि आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड और सूचना विवरणिका संस्थान की वेबसाइट आईएचएमहमीरपुर डॉटइन से डाउनलोड किए जा सकते हैं। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र 30 सितंबर तक किसी भी कार्य दिवस को संस्थान के कार्यालय में जमा करवाए जा सकते हैं। सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र के साथ 400 रुपये और एससी-एसटी अभ्यर्थियों को 300 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करवाने होंगे। शुल्क का भुगतान एटीएम कार्ड से या प्रधानाचार्य के नाम पर देय बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से किया जा सकता है।

Exit mobile version