हमीरपुर / 17 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर को समय-समय पर छोटी गाडिय़ां किराये पर उपलब्ध करवाने के लिए पंजीकृत सरकारी ठेकेदारों से 20 सितंबर तक मोहरबंद निविदाएं आमंत्रित की गई है।
सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल एन सतीश ने बताया कि 20 सितंबर तक प्राप्त मोहरबंद निविदाएं 21 सितंबर को सुबह दस बजे हिमाचल प्रदेश (स्वतंत्र) एनसीसी कंपनी में खोली जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए हीरानगर स्थित सेना भर्ती कार्यालय में या दूरभाष नंबर 01972-222214 पर संपर्क किया जा सकता है।