May 2, 2025

5 लोग पाए गए पॉजीटिव, 6 लोग हुए स्वस्थ

0

हमीरपुर / 15 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

शुक्रवार आधी रात को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार हमीरपुर जिला में पांच और लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं, जबकि छह लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि पॉजीटिव पाए गए सभी लोग गृह संगरोध में रखे गए थे। इनमें ताल क्षेत्र के गांव कपोटी का 41 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैै। वह लेह से आया था। उसके अलावा उत्तराखंउ से आया लदरौर का 23 वर्षीय युवक, गाजियाबाद से लौटा जाहू का 18 वर्षीय युवक, लेह-लद्दाख से आया बड़सर के गांव बदलोई का 46 वर्षीय व्यक्ति और बद्दी से लौटा अघार का 43 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पॉजीटिव पाया गया है।

स्वस्थ हुए लोगों में बड़सर तहसील के गांव अप्पर हड़ेटा का 29 वर्षीय व्यक्ति, तहसील हमीरपुर के गांव जिवीं का 12 वर्षीय लडक़ा, लंबलू का 28 वर्षीय युवक, टौणी देवी तहसील के गांव बराड़ा का 20 वर्षीय युवक, इसी गांव का 37 वर्षीय व्यक्ति और बराड़ा क्षेत्र के ही गांव समलेहड़ा की 36 वर्षीय महिला शामिल है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ये सभी लोग एनआईटी परिसर स्थित कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन थे। इन्हें घर भेजने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *