पद्मश्री और स्टेट इनोवेशन अवार्ड के लिए 20 तक भेजें प्रकरण

पद्मश्री और स्टेट इनोवेशन अवार्ड के लिए 20 तक भेजें प्रकरण
हमीरपुर / 10 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2021 में दिए जाने वाले प्रतिष्ठित पद्मश्री पुरस्कार और राज्य सरकार की ओर से दिए जाने वाले हिमाचल प्रदेश नवाचार पुरस्कार यानि स्टेट इनोवेशन अवार्ड के लिए भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के माध्यम से प्रकरण आमंत्रित किए गए हैं। विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले जिला हमीरपुर के पात्र व्यक्ति एवं संस्थाएं इन दोनों पुरस्कारों के लिए अपने प्रकरण 20 अगस्त तक जिला भाषा अधिकारी कार्यालय को डाक या ईमेल से प्रेषित कर सकते हैं।
जिला भाषा अधिकारी निक्कू राम ने बताया कि केंद्र सरकार हर वर्ष कला, साहित्य, शिक्षा, खेल, चिकित्सा, विज्ञान, सामाजिक सेवा और अन्य क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले अथवा असाधारण उपलब्धियां हासिल करने वाले लोगों को पद्मश्री पुरस्कार प्रदान करती है। उन्होंने जिला के गणमान्य एवं पात्र लोगों से आग्रह किया है कि वे पद्मश्री सम्मान-2021 हेतु अपना प्रकरण (व्यक्तित्व एवं कृतित्व) 20 अगस्त 2020 तक जिला भाषा अधिकारी कार्यालय स्थित संस्कृति सदन सलासी को प्रेषित करें।
जिला भाषा अधिकारी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के माध्यम से हिमाचल प्रदेश नवाचार पुरस्कार यानि स्टेट इनोवेशन अवार्ड के लिए भी पात्र व्यक्तियों एवं संस्थाओं से प्रकरण आमंत्रित किए हैं। ये पुरस्कार कृषि, बागवानी, पर्यटन, जल-प्रबंधन, सामाजिक कार्य, पर्यावरण और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिए जाते हैं।
जिला भाषा अधिकारी ने जिला हमीरपुर के पात्र लोगों या संस्थाओं से उपरोक्त दोनों पुरस्कारों के लिए अपने प्रकरण 20 अगस्त जिला भाषा अधिकारी कार्यालय संस्कृति सदन हमीरपुर स्थित सलासी में डाक के माध्यम से या ईमेल पते- डीएलओहमीरपुर520 एट द रेट जीमेल डॉट कॉम पर प्रेषित करने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष 01972-226065 एवं 94597-54630 पर संपर्क किया जा सकता है।