उपायुक्त ने किया खोखा मार्केट का निरीक्षण, निर्माण कार्यों के संबंध में दिए निर्देश

हमीरपुर / 04 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
उपायुक्त हरिकेश मीणा ने मंगलवार को यहां अंतर्राज्यीय बस अड्डे के पास खोखा मार्केट का निरीक्षण किया और वहां निर्माण कार्यों की संभावनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की। उपायुक्त ने पुरानी खोखा मार्केट की जगह सडक़ को चौड़ा करने, फुटपाथ व नालियों के निर्माण तथा इस जगह के सौंदर्यीकरण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

हरिकेश मीणा ने कहा कि बस अड्डे के सामने खोखा मार्केट में कारोबार कर रहे अधिकांश लोगों को नई मार्केट में स्थानांतरित कर दिया गया है। अब पुरानी खोखा मार्केट के हटने से बस अड्डे के सामने मुख्य सडक़ काफी खुली हो जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि शहर के बीचोंबीच इस महत्वपूर्ण जगह पर रोजाना बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होती है। इसलिए इस स्थान को सुनियोजित ढंग से विकसित किया जाएगा। यहां फुटपाथ, नालियों और अन्य सुविधाओं से संबंधित निर्माण कार्य जल्द ही पूरे किए जाएंगे। इस अवसर पर उपायुक्त के साथ एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता विवेक शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।