हमीरपुर जिला में 2 अगस्त को भी खुली रहेंगी दुकानें

हमीरपुर / 1 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
रक्षा-बंधन पर्व की खरीददारी के लिए हमीरपुर जिला में रविवार 2 अगस्त को भी दुकानें खुली रखने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश हरिकेश मीणा ने कहा कि सोमवार को रक्षा-बंधन का पर्व होने के कारण जिला में इस रविवार को दुकानें खुली रहेंगी। जिलाधीश ने सभी दुकानदारों और ग्राहकों से खरीददारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने और अनावश्यक भीड़ इकट्ठी न करने की अपील भी की है।