May 13, 2025

हमीरपुर जिले में आए चार नए पॉजिटिव मामले

0


हमीरपुर / 13 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़

हमीरपुर जिले में सोमवार शाम को कोरोना संक्रमण के चार मामले सामने आए हैं।गांव गलोड़ खास का 37 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। वह पांच जुलाई को कुवैत से लौटा था और उसे संस्थागत क्वारंटीन में रखा गया था।नादौन के गांव गगल डाकघर भरमोटी के 39 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वह पांच जुलाई को अरुणाचल प्रदेश से आया था और गृह संगरोध में रह रहा था।भोरंज के गांव बगवार डाकघर धमरोल का 68 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। वह तीन जुलाई को मुंबई से आया था तथा संस्थागत क्वारंटीन में था। बड़सर के गांव मतरयाणा डाकघर कुलहेड़ा की 51 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई है। वह छह जुलाई को दिल्ली से आई थी और संस्थागत क्वारंटीन में थी।

एक व्यक्ति ठीक भी हुआ


हमीरपुर जिले में कोरोना को हराने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार शाम को भी एक संक्रमित व्यक्ति की फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हमीरपुर तहसील के गांव भरनांग के 59 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आने के साथ ही जिला में स्वस्थ होने वालों की संख्या 242 पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *