May 1, 2025

हमीरपुर जिला में कोविड-19 टीकाकरण का आंकड़ा पहुंचा दो लाख के पार, उपायुक्त ने अभियान से जुड़े सभी लोगों के प्रयासों को सराहा

0

हमीरपुर / 31 मई / न्यू सुपर भारत

हमीरपुर जिला में कोविड-19 टीकाकरण बेहतर ढंग से संचालित किया जा रहा है और जिला में अभी तक टीके की दो लाख खुराकें दी जा चुकी हैं। उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने इस उपलब्धि के लिए टीकाकरण अभियान से जुड़े सभी लोगों की सराहना की है।

कोविड-19 टीकाकरण में हमीरपुर जिला का प्रदर्शन अभी तक काफी बेहतर रहा है। निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले टीकाकरण में हमीरपुर जिला हाल ही में प्रदेशभर में अव्वल रह चुका है। ताजा आंकड़ों के अनुसार जिला में 30 मई, 2021 तक कोविड-19 टीके की कुल 2,00,127 खुराकें दी जा चुकी हैं। इनमें से 1,66,016 लोगों को पहली खुराक तथा 34,111 लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं।

श्रेणीवार आंकड़ों के अनुसार 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 71,851 लोगों को पहली जबकि 24,556 लोगों को टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। वहीं, 45-60 वर्ष आयु वर्ग में 77,880 लोगों को पहली तथा 2,682 लोगों को दोनों खुराकें दे दी गई हैं।

हेल्थ केयर वर्कर श्रेणी में जिला के 6,270 लोगों को पहली तथा 4,564 को टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं (फ्रंटलाईन वर्कर) की श्रेणी में 5,151 लोगों को पहली तथा 2,309 को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। जिला में 18-44 वर्ष आयु वर्ग में 30 मई, 2021 तक 4,864 लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है। इस वर्ग के लिए आज सोमवार को आयोजित टीकाकरण सत्रों में 1758 लोगों को पहली खुराक दी गई।

टीकाकरण की प्राथमिकता सूची में जुड़ी नई श्रेणियां

प्रदेश सरकार ने हाल ही में कुछ नई श्रेणियों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्राथमिकता सूची में जोड़ा है। इनमें विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों को तहसील कल्याण अधिकारी की संस्तुति पर टीके लगाए जा सकेंगे। इसी प्रकार पशुपालन विभाग, टेलीकॉम प्रोवाइडर्ज, अग्निशमन विभाग, वन, जल शक्ति, लोक निर्माण विभाग, ईपीएफओ एवं बीमा कर्मी, बहुद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा तथा ऊर्जा परियोजनाओं से जुड़े कर्मचारी, डाक कर्मी, उद्योग विभाग एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग व निगम (गैस एजेंसियों के कर्मचारी सहायक सहित शामिल), लॉटरी एवं कोषागार, सामान्य प्रशासन,एसएडी, विधानसभा, प्रदेश लोक सेवा आयोग, हि.प्र. अधीनस्थ सेवाएं आयोग एवं राज्यपाल सचिवालय, रेलवे, प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी कैदी, पर्यटन विकास निगम, कृषि (कृषि विपणन बोर्ड सहित) विभाग, बागवानी, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, आबकारी, ग्रामीण विकास विभाग सहित कोविड-19 ड्यूटी में लगे स्वयं सेवी इत्यादि प्राथमिकता सूची में शामिल हैं।     

समन्वित प्रयासों से हो रहा संभव

उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार जिला में कोविड-19 टीकाकरण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। टीकाकरण में निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने पर उन्होंने स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं इस अभियान से जुड़े सभी लोगों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की है। उन्होने कहा कि सबके समन्वित प्रयासों से ही यह संभव हो पा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *