April 30, 2025

जिला स्तरीय समिति ने हमीरपुर में अनुमोदित किए 81 नए औद्योगिक प्रस्तावः उपायुक्त

0

हमीरपुर / 07 जनवरी / रजनीश शर्मा . मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनाएवं प्रधान मंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की एक बैठकउपायुक्त श्री हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय में आयोजित की गई। उद्योग विभाग द्वारा बैठक में 83 आवेदन रखे गये थे, जिनमें से 81 प्रस्तावों का जिला स्तरीय समिति द्वारा अध्ययन करने के बाद अनुमोदन किया गया। इन उद्योगों में लगभग 10 करोड़ का कुल निवेश प्रस्तावित है। इन उद्योगों के स्थापित होने की दशा में विभाग द्वारा दो करोड़ 50 लाख रुपए से 3 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के आरम्भ होने के बाद से जिला में अब तक 42 इकाइयाँ स्थापित हो चुकी हैं, जिनमें लगभग 142 लोगों को रोजगार उपलब्ध हुआ है। इन इकाइयों से जिला में लगभग आठ करोड़ 50 लाख रुपए का निवेश हुआ है तथा विभाग द्वारा दो करोड़ 10 लाख रुपए की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। इसी तरह प्रधान मंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत इस वर्ष अब तक 43 इकाइयों को तीन करोड़ 70 लाख रुपए का ऋण आबंटित किया गया है तथा एक करोड़ 25 लाख रुपए की सब्सिडी दी गयी है |

उपायुक्त श्री हरिकेश मीणा ने आग्रह किया कि जिला के बैंक इस योजना के तहत आने वाले आवेदनों को सकारात्मकता एवं शीघ्रता से ऋण दें।

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के लिए 18 से 45 वर्ष का हिमाचली युवक एवं युवती पात्र है तथा किसी भी विनिर्माण क्षेत्र या अधिसूचित सेवा क्षेत्र में अपना उद्योग लगा सकता है। इस योजना के अंतर्गत कुल 60 लाख रुपए तक के निवेश पर 40 लाख रुपए के उपकरण पर 25 से 30 प्रतिशत (महिलाओं के लिए) का अनुदान उपलब्ध है। उत्पादन में आने के बाद 40 लाख रुपए तक के ऋण पर 5 प्रतिशत का ब्याज अनुदान भी उद्योग को दिया जाएगा। अगर उद्यमी उद्योग लगाने के लिए निजी भूमि खरीदता है तो उस पर स्टाम्प ड्यूटी 3 प्रतिशत ही लगेगी। औद्योगिक क्षेत्रों में उपलब्ध भूमि भी मौजूदा दर के 50 प्रतिशत पर दी जाएगी।

योजना में आवेदन करने के लिए प्रार्थी को उद्योग विभाग की वेबसाइट www.emerginghimachal.hp.gov.in  पर उपलब्ध मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का आवेदन पत्र ऑन लाइन भर कर उसे आधार कार्ड, फोटो एवं प्रोजेक्ट रिपोर्ट अपलोड करनी होंगी। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला उद्योग केंद्र हमीरपुर में महाप्रबंधक या परियोजना प्रबंधक अथवा खंड विकास अधिकारी के कार्यालय में प्रसार अधिकारी (उद्योग) से मिल सकता है।

बैठक में जिला रोजगार अधिकारी, प्रधानाचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, सहायक कंट्रोलर वित्त आदि मौजूद रहे।

000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *