May 4, 2025

गृह निर्माण अनुदान योजना से बना देशराज के सपनों का घर

0

हमीरपुर / 03 जून / न्यू सुपर भारत

केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न आवास योजनाओं के कारण आज कई गरीब एवं पिछड़े परिवारों के पक्के मकान के सपने पूरे हो रहे हंै। मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और गृह निर्माण अनुदान योजना के कारण हिमाचल प्रदेश में बड़ी संख्या में गरीब और पिछड़े लोगों के आशियाने तैयार हो रहे हैं।

कोरोना संकट के इस दौर में भी सरकार इन लोगों को पक्के मकान मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है तथा इस दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। हमीरपुर जिले के भोरंज उपमंडल के गांव सधरियाण में इसका प्रत्यक्ष प्रमाण देखने को मिल रहा है।


 मेहनत-मजदूरी करके जैसे-तैसे अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाले गांव सधरियाण के देशराज और उनकी धर्मपत्नी नीलम कई वर्षों से पक्का मकान बनाने की सोच रहे थी, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उनका यह सपना साकार नहीं हो पा रहा था।

कड़ी मेहनत के बावजूद पक्का मकान उनके लिए दूर की कौड़ी ही लग रहा था। इसी उहापोह के बीच देशराज को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की गृह निर्माण अनुदान योजना की जानकारी मिली तो मानों उनके सपनों को नए पंख लग गए। उन्होंने योजना के तहत मकान निर्माण हेतु अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन किया।

देशराज की धर्मपत्नी नीलम ने बताया कि उन्हें गृह निर्माण अनुदान योजना के तहत मकान के निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपये की धनराशि मिली। यह धनराशि उनके लिए बहुत बड़ा सहारा साबित हुई। इस सरकारी मदद के कारण ही आज उनके सपनों का घर आकार ले रहा है।

मकान का मुख्य ढांचा पूरी तरह तैयार हो चुका है। अब केवल फिनिशिंग का कार्य बचा हुआ है। प्रदेश और केंद्र सरकार का बार-बार धन्यवाद करते हुए नीलम ने बताया कि कोरोना संकट के इस कठिन दौर में गृह निर्माण अनुदान योजना उनके परिवार के लिए नई खुशियां लेकर आई है।


 उधर, जिला कल्याण अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की गृह निर्माण अनुदान योजना के तहत हमीरपुर जिला में गत वित्त वर्ष के दौरान एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के कुल 217 परिवारों को मकान निर्माण के लिए डेढ़-डेढ़ लाख रुपये जारी किए गए। इन 217 मकानों के निर्माण के लिए कुल 3 करोड़ 25 लाख रुपये की धनराशि दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *