Site icon NewSuperBharat

हमीरपुर पहुंचने पर सुनील शर्मा बिट्टू का शानदार स्वागत

हमीरपुर / 02 जनवरी / न्यू सुपर भारत

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार का कार्यभार संभालने के बाद सोमवार को पहली बार अपने गृह क्षेत्र हमीरपुर पहुंचने पर सुनील शर्मा बिट्टू का जगह-जगह गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।सुबह करीब 11 बजे हमीरपुर जिला के प्रवेशद्वार उखली में बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने सुनील शर्मा बिट्टू का स्वागत किया। इसके बाद भोटा, डिडवीं, मट्टनसिद्ध और कई अन्य स्थानों पर भी मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार का शानदार स्वागत किया गया। हमीरपुर शहर में भोटा चौक से लेकर गांधी चौक और उपायुक्त कार्यालय परिसर तक भी लोग बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार की अगवानी के लिए उमड़े। इस दौरान सुनील शर्मा ने गांधी चौक पर एक जनसभा को भी संबोधित किया और प्रदेश सरकार में बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का धन्यवाद किया।

Exit mobile version