Site icon NewSuperBharat

ग्राम स्वराज अभियान के तहत 164.43 करोड़ की कार्य योजना स्वीकृतः कंवर

ऊना / 14 जून / न्यू सुपर भारत

भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) योजना के तहत वर्ष 2021-22 के लिए 164.43 करोड़ रूपये की वार्षिक कार्य योजना स्वीकृत की गई है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि इस धनराशि की राज्य को नितान्त आवश्यकता थी क्योंकि प्रदेश में 389 नई पंचायत का गठन हुआ है। अतः नव गठित ग्राम पंचायतों के लिए पंचायत भवन तथा कंप्यूटर उपकरण की आवश्यता है।

उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के क्षमता वर्धन प्रशिक्षण हेतु 24 करोड़ रुपए, जिला पंचायत संसाधन केंद्र हेतु 4 करोड़ रुपए, 389 नए पंचायत भवन निर्माण हेतु 38.90 करोड़ रुपए, 1924 कोमन सर्विस सेंटर के लिए 76.96 करोड़ रुपए, 81 विकास खंडों में प्रशासनिक व तकनीकी मद में 4.86 करोड़ रुपए, नई ग्राम पंचायतों में कंप्यूटर खरीद के लिए 1.55 करोड़, ई-गवर्नेस, मानव संसाधन तथा पीईएसए क्षेत्र के लिए 1.78 करोड़ रुपए की कार्य योजना सम्मिलित है।

मंत्री ने कहा कि इस धनराशि से प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के ढाचों को सुदृढ किया जाएगा।ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने इस धनराशि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर का धन्यवाद किया है।

Exit mobile version