दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए चिकित्सा शिविर 2 मार्च को सुजानपुर में- राकेश पुरी
हमीरपुर / 24 फरवरी / एन एस बी न्यूज़
डॉ. राधाकृष्ण राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर द्वारा 2 मार्च, 2020 को सामुदायिक अस्पताल सुजानपुर में मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जाएगा। मेडिकल कैम्प मेंं चिकित्सकों द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। यह जानकारी तहसील कल्याण अधिकारी सुजानपुर राकेश पुरी ने दी।
उन्होंने बताया कि कैंप का आयोजन उन दिव्यागों के लिए किया जा रहा है जिन्होंने अपंगता प्रमाण पत्र नहीं बनाए हैं। इसके लिए उन्हें राशन कार्ड, परिवार रजिस्टर की नकल, पासपोर्ट साईज के 3 फोटो व आधार कार्ड साथ लाना होगा। मेडिकल के लिए पंजीकरण लोक मित्र केन्द्रों में किया जा रहा है। प्रमाण पत्र बनाने के इच्छुक दिव्यांग अपनी सुविधा के लिए पंजीकरण नजदीकी लोक मित्र में भी करवा सकते हैं।
कैंप के दौरान ही दिव्यागों के यूडीआईडी कार्ड भी बनाए जांएगे। इसके लिए राशन कार्ड, परिवार रजिस्टर की नकल, पासपोर्ट साईज के 2 फोटो, आधार कार्ड व मेडिकल प्रमाण पत्र साथ लाना होगा।