Site icon NewSuperBharat

राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर मंडी के दो दिवसीय दौरे पर

मंडी / 06 मार्च / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर 7 मार्च को सुन्दरनगर से संवेदना योजना का शुभारंभ करेंगे । वे दोपहर बाद 12.30 बजे राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुन्दरनगर पहुंचेगे तथा उसके बाद सुकेत सदन बीबीएमबी जायेंगे । 3 बजे सुन्दरनगर के सामुदायिक सभागार में संवेदना योजना का शुभारंभ करेंगे ।

कार्यक्रम के उपरांत वे मंडी के लिए प्रस्थान करेंगे और रात्रि 8.30 बजे कला केंद्र पड्डल में शिवरात्रि मेले की सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे । रात्रि ठहराव परिधि गृह मंडी में होगा । यह जानकारी सहायक आयुक्त संजय कुमार ने दी ।

उन्होंने बताया कि 8 मार्च को राज्यपाल शिवरात्रि महोत्सव के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे । उनका सायं करीब 4 बजे शिमला प्रस्थान का कार्यक्रम है ।

Exit mobile version