हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल (नामित) बंडारू दत्तात्रेय का शिमला पहुंचने पर भव्य स्वागत***बंडारू दत्तात्रेय 11 सितम्बर को प्रातः 11 बजे हिमाचल प्रदेश के 27वें राज्यपाल के रूप में लेंगे शपथ ।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर शिमला में बंडारू दत्तात्रेय के स्वागत के दौरान
शिमला/ एनबीएस

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल (नामित) बंडारू दत्तात्रेय का आज शिमला पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। उनकी धर्मपत्नी वसन्था भी उनके साथ थीं। बंडारू दत्तात्रेय 11 सितम्बर को प्रातः 11 बजे हिमाचल प्रदेश के 27वें राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी है ।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, महापौर कुसुम सदरेट, मुख्य सचिव डॉ. श्रीकान्त बाल्दी, पुलिस महानिदेशक एस.आर. मरडी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुण्डू, प्रदेश सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा गणमान्य व्यक्तियों ने राजभवन में उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने बंडारू दत्तात्रेय को हिमाचली टोपी और शॉल भेंट कर सम्मानित किया।

इससे पूर्व, यहां अनाडेल हैलीपेड पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, शिमला के उपायुक्त अमित कश्यप, पुलिस अधीक्षक उमापति जमवाल तथा अन्यों ने बंडारू दत्तात्रेय का स्वागत किया।