राज्यपाल ने किया नेरचौक मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

मंडी / 28 फरवरी / एन एस बी न्यूज़ :
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को नेरचौक में श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान वे अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों से मिले एवं उनका कुशलक्षेम जाना।
राज्यपाल ने मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे विद्यार्थियों से भी मुलाकात की और उन्हें दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।
उन्होंने अस्पताल प्रबन्धन के साथ बैठक के दौरान बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर जोर दिया। उन्होंने अस्पताल में जरूरी स्वास्थ्य उपकरणों की उपलब्धता की भी जानकारी ली तथा सेवाओं के आधुनिकीकरण के लिए हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया।
इस मौके पर उनके साथ मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. रजनीश पठानिया, मेडिकल सुपरिटेंडट डॉ. देवेन्द्र शर्मा, रजिस्ट्रार डॉ. आशीष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीवानन्द चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।