राज्यपाल ने बस दुर्घटना पर किया शोक व्यक्त

शिमला / 04 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मण्डी जिला में पंडोह क्षेत्र के दियोड में हुई बस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। राज्यपाल ने दुर्घटना में मृतक के परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
