May 1, 2025

बुजुर्ग माता-गौ माता की सेवा के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही सरकारः कंवर

0

ऊना / 23 मार्च / न्यू सुपर भारत

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज संपर्क से समर्थन यात्रा के तहत बैरी, हटली, ननावीं तथा धुंधला में जन समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनके निवारण के निर्देश दिए। संपर्क से समर्थन यात्रा को आम लोगों का काफी समर्थन देखने को मिला।इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने बुजुर्ग माता और गौ माता के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं सहित सभी व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है, ताकि वह सिर उठाकर समाज में अपना जीवन यापन कर सकें।  इससे पहले भाजपा सरकार बनते ही पहली ही मंत्रिमंडल की बैठक में वृद्धावस्था पेंशन की आयु 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष की गई थी और अब प्रदेश सरकार ने इसे 60 वर्ष करने का निर्णय लिया है।

इसके साथ ही गौवंश को आश्रेय प्रदान करने के लिए भी सरकार ने गौपाल योजना आरंभ की है, जिसके तहत प्रति पशु प्रति माह 500 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, जिसे बजट 2022-2023 में सरकार ने बढ़ाकर 700 रुपए कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सड़कों से बेसहारा पशुओं को हटाने के लिए गंभीरता के साथ प्रयास कर रही है। मौजूदा सरकार ने पिछले चार वर्षों में 20 हजार से अधिक गौवंश को गौशालाओं में पहुंचाया है।

आने वाले दो माह में अतिरिक्त पांच हजार गौवंश को गौशालाओं में आश्रेय प्रदान किया जाएगा। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 60 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों घरों का बिल माफ करने का फैसला किया है, यही नहीं 125 यूनिट तक एक रुपए की दर से बिल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बजट में मुख्यमंत्री ने तीन गैस सिलेंडर फ्री देने की घोषणा की है। वहीं किसानों को सम्मान निधि के रुप में प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए प्रदान किए जा रहे हैं, जिससे प्रदेश के लगभग 7 लाख किसानों को लाभ मिल रहा है।

कोविड महामारी के दौर में केंद्र सरकार ने 8 माह तक लगातार पांच किलो राशन निशुल्क प्रदान किया।दादा-दादी पुस्तकालय का किया शुभारंभग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बैरी में 1.50 लाख रुपए से बने दादा दादी-पोता पोती पुस्तकालय का शुभारंभ किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने बैरी गांव में 5 लाख रुपए की लागत से बनने वाले लिंक रोड की आधारशिला रखी।

उन्होंने हटली में पंचवटी पार्क बनाने की घोषणा भी की। इस अवसर पर कुटलैहड़ भाजपा मंडल महामंत्री मास्टर रमेश शर्मा, बीडीसी अध्यक्ष देवराज शर्मा, जगत राम ठाकुर, राजेंद्र रिंकू, चरणजीत शर्मा, पूर्व प्रधान उर्मिला शर्मा, सुरेंद्र हटली, सूरम सिंह, बीडीओ यशपाल परमार, एसडीओ आईपीएच हरभजन सिंह सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *