प्रेस क्लब ऊना के बीच हुआ गुडविल क्रिकेट मैच

ऊना / 16 मार्च / न्यू सुपर भारत
प्रेस क्लब ऊना की ए व बी टीम के बीच गुडविल क्रिकेट मैच बुधवार को इंदिरा मैदान ऊना में खेला गया। मैच में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मदन पुरी व एचपीसीए के सचिव सुमित शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। एक तरफा मुकाबले में बी टीम ने ए टीम को 10 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। मैच से पूर्व कोरोना काल में गुजरे प्रेस क्लब के मार्गदर्शक कंवर हरि सिंह व पत्रकार रविंद्र के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया।
प्रेस क्लब ऊना ए टीम के कप्तान सुरेंद्र शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम की ओर से चंद्रमोहन चौहान ने सर्वाधिक 31 रनों का योगदान दिया, जबकि विकास चौधरी 18, शिवम शांडिल्य ने 10, राजीव शर्मा ने 8 व डीपीआरओ अरूण पटियाल ने 5 रन नाबाद बनाए। उधर, बी टीम की ओर से सुरेश बस्सन व विनोद ने एक-एक विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बी टीम ने 8 ओवर खेलते हुए बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल किया।
बी टीम की ओर से सुरेश बस्सन ने सर्वाधिक 44 व जितेंद्र कंवर ने 19 रन बनाए। इस अवसर पर राज कुमार, योगिंद्र पुरी, अमित शर्मा, मुनिंद्र अरोड़ा, सतीश चंदन, राजन पुरी, सोहन चौधरी, विशाल स्याल, राजीव शर्मा, विशाल शांडिल्य, सुधीर चौधरी, विनोद कुमार, राजेश डढवाल, राकेश मल्ही, विजय शर्मा, लक्की, सतविंद्र लठ, संदीप, मनोहर, मुनीष व हरपाल सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।